पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के सिकरहना अनुमंडल के एसडीओ के नेतृत्व में उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल,ढाका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ढाका और थानाध्यक्ष ढाका की संयुक्त टीम ने अस्पताल द्वारा मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप की पुष्टी होने के उपरांत अस्पताल को सील कर है। उक्त कारवाई ढाका के पकड़ीदयाल रोड में आजाद चौक स्थित नीडो हॉस्पिटल पर हुई है।
दरअसल ढाका थाना क्षेत्र के पिपरा वाजिद गांव निवासी अमरेन कुमार ने नीडो अस्पताल के विरूद्ध इलाज में लापरवाही बरतने का शिकायत दर्ज कराया था,जिसके आलोक में एसडीओ के नेतृत्व में गठित जांच दल ने रविवार को इस अस्पताल की जांच की,जहां इस अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के मानक के अनुरूप नही पाये जाने व अमरेन कुमार द्धारा आपरेशन में लापरवाही बरतने के आरोप को सही पाये जाने के बाद नीडो अस्पताल को सील कर दिया,साथ ही जांच दल द्धारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर अस्पताल संचालक के विरूद्ध ढाका थाना कांड संख्या 362/2025 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
किश्तवाड़ में बादल फटने के 4 दिन बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी
द हंड्रेड : बटलर-क्लासेन ने खेली तूफानी पारी, मैनचेस्टर ऑरिजनल्स की 57 रन से जीत
दक्षिण कोरिया: सियोल में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 2 की मौत, 13 घायल
'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान औरंगाबाद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- 'गद्दी छोड़…'
वीजे से बॉलीवुड तक... रणवीर शौरी ने मेहनत और टैलेंट से बनाया हिंदी सिनेमा में खास मुकाम