बीकानेर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । वास्तुविद राजेश व्यास की पुस्तक ‘सुफल वास्तु’ का रविवार को बेसिक सभागार में विमोचन हुआ।
मुक्ति संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वास्तु हमारे जीवन में सुगमता प्रदान करता है। यह पुरातन पद्धति है, जो वास्तव में वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर संचालित होती है। उन्होंने कहा कि राजेश व्यास ने अपनी साधना को पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। इससे वास्तु के सिद्धांतों से आमजन रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर के अनेक ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों और विद्वान पंडितों ने शहर को नई पहचान दिलाई है। यहां धर्म, कर्म अध्यात्म की त्रिवेणी बहती है, जो बीकानेर को दूसरे शहरों से अलग बनाती है।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि-कथाकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि कुशल वास्तु शास्त्री वह होता है, जो दोष का निदान सरलता, सहजता और कम से कम व्यय में करवाए। वास्तु भयानकता, भय और पीड़ा देने वाला नहीं, दुःख दूर करने वाला होता है। राजेश व्यास की वास्तु पुस्तकों की सरलता और सहजता इसकी सबसे बड़ी खूबी है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए खेल लेखक मनीष जोशी ने कहा कि आज के भागमभाग के दौर में आम जन का झुकाव ज्योतिष, वास्तु और ऐसी विधाओं की ओर हुआ है। ऐसे में यह पुस्तक आमजन के लिए लाभदायक होगी।
स्वागताध्यक्ष के रूप में बोलते हुए जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य ने राजेश व्यास की सृजन यात्रा पर प्रकाश डाला।
राजेश व्यास ने पुस्तक के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया तथा वस्तु से जुड़े विभिन्न तथ्य साझा किया।
इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कथा पुस्तक सफल वस्तु का विमोचन किया। मदन व्यास ने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
इनकी रही भागीदारी
कार्यक्रम में डॉ. विजय शंकर आचार्य, योग गुरु विनोद जोशी, एसबीआई के चीफ मैनेजर बसंत पुरोहित, डॉ. नमामी शंकर आचार्य, जेल अधीक्षक मुकेश त्यागी, शुभम लढ्ढा, ऋषि कुमार पुरोहित, देवेंद्र व्यास, एलआईसी के विकास अधिकारी प्रवीण व्यास, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, गोरधन व्यास, लाल चंद व्यास, वरिष्ठ अधिवक्ता सोमदत्त पुरोहित, रमेश पुरोहित, विजय शंकर पुरोहित, योगेंद्र पुरोहित, मनोज व्यास, कमल नारायण आचार्य, नथमल व्यास, मनोज व्यास, राजेंद्र आचार्य, जगमोहन हर्ष सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी का प्रॉफिट 154% बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा कंपनी की ऑर्डर बुक बेहद स्ट्रॉन्ग, दी खरीदने की सलाह
दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम कियोन ही गिरफ्तार, पति पहले से जेल में
4900 करोड़ रुपये का धमाका: भारत की पहली AI यूनिकॉर्न Fractal Analytics का आ रहा है IPO , जाने पूरी डिटेल
ट्रंप के बयान के बाद सोने में आई गिरावट, 13 अगस्त 2025 को जानें आपके शहर का ताज़ा रेट