पश्चिम मिदनापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आबकारी विभाग के घाटाल सर्किल की टीम ने Monday रात को अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर छापामारी की. यह कार्रवाई दासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसुदेवपुर, राधाकांतपुर, हरि कृष्णपुर, राधाकृष्णपुर, पैरासी और दुलेपाड़ा आदि इलाकों में की गई.
अभियान के दौरान दो मामले दर्ज किए गए. टीम ने मौके से कुल 120 लीटर तैयार कच्ची शराब (चौलाई दारू) जब्त की, जबकि 1,840 लीटर अवैध रूप से किण्वित हो रहा फर्मेंटेड वॉश नष्ट किया गया. इसके साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त पांच उपकरण (अप्पर हेड) भी बरामद किए गए.
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी अवैध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को देने की अपील की गई है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

कृति खरबंदा के करियर का 'जादुई अनुभव', 'शादी में जरूर आना' ने बदल दी जिंदगी

2005 में दीपावली के दो दिन पहले दिल्लीवासियों ने देखा था सबसे खौफनाक मंजर, 60 से अधिक लोगों ने गंवाई थी जान

विभागीय पारदर्शिता, दक्षता और सेवा वितरण को सुदृढ़ करेगी नवीन वेबसाइट: मंत्री परमार

मिशन वात्सल्य'—हर बच्चे के सुरक्षित और उज्जवल भविष्य की दिशा में ठोस कदम

इंदौर विकास प्राधिकरण पीपीपी मॉडल पर बनाएएगा कन्वेंशन सेंटर




