Next Story
Newszop

भाेपाल में थार ने बरपाया कहर, कई वाहनाें काे मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक की माैत, 2 घायल

Send Push

भोपाल, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल में मंगलवार रात काे तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला। सुभाष नगर इलाके तेज रफ्तार थार जीप ने एक ई-रिक्शा और इनाेवा के अलावा कई वाहनाें काे टक्कर मारते हए पलट गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े नाै बजे हुआ। यहां चेतक ब्रिज से प्रभात पेट्राेल पंप की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार थार ने पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी, फिर दो बाइक, एक ऑटो और एक इनोवा को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो और इनोवा दोनों पलट गए। हादसे में ई-रिक्शा चला रहे 55 वर्षीय खैरउल्लाह नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार थार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। थार के पलटते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय थार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी और बाद में उसमें सवार दो युवक भाग निकले। वह देखने में नाबालिग लग रहे थे, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। दो अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now