कोरबा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में रविवार को राष्ट्रपति पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस सामाराेह में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से 8 स्काउट्स गाइड्स और रेंजर्स को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित समारोह में केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने राष्ट्रपति पुरस्कार का वितरण किया। कोरबा जिले से रेंजर गीता वैष्णव ने मंच से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया। जिले के स्काउट सौरभ कुमार धृतलहरे, निखिल साहू, गाइड रोशनी पटेल, आकृति खूंटे, सुरेखा कंवर, रेंजर राजेश्वरी साहू, कोमल शर्मा, गीता वैष्णव को राष्ट्रपति पुरस्कार का प्रमाण पत्र मिला है। पुरस्कार के प्रमाण पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर से जारी हुए हैं।
मूल समारोह 22 जुलाई, 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ था। यहां चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया था। देशभर के शेष प्रतिभागियों को 31 अगस्त को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। छत्तीसगढ़ के 20 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स का दल राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में इस समारोह में सम्मिलित हुआ।
जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने बताया कि 2016 तथा 2018 से 2021 तक के तकनीकी कारणों से लंबित राष्ट्रपति पुरस्कारों का वितरण किया गया है। इस अवधि में छत्तीसगढ़ राज्य से सफल हुए कुल 54 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है। भारत मंडपम में आयोजित समारोह में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अनिल जैन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डा. केके खंडेलवाल सहित अन्य विशिष्टजनों की उपस्थित रही।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
पीएम मोदी-पुतिन की मुलाक़ात से ट्रंप को लगेगा आघात! एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत का पावर शो
अतीत` को याद कर आज भी कांप जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
सीजन खत्म होते ही AC की सर्विस क्यों है जरूरी? एक्सपर्ट्स से जानें
बिना इंटरनेट अब होगा डिजिटल पेमेंट! जानिए UPI का नया अवतार
बागेश्वर` धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप