– सामूहिक विवाह समारोह रीवा में 105 युगल विवाह बंधन में बंधे
भोपाल, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के रीवा में Saturday को Chief Minister कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय में 105 युगल विवाह बंधन में बंधे. उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने सामूहिक विवाह समारोह में नवयुगलों को पुष्पवर्षा करके शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उप Chief Minister ने कहा कि देव प्रबोधनी एकादशी के शुभ अवसर पर 105 युगलों का विवाह संपन्न हुआ है. आप सबको देव प्रबोधनी एकादशी और सुखी वैवाहिक जीवन की बधाई है. आज के शुभ दिन एक ही पण्डाल में विवाह और निकाह संपन्न होकर सामाजिक एकता और समरसता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं. Chief Minister कन्यादान योजना ने गरीबों के मन से बेटी की शादी की चिंता मिटा दी है.
उप Chief Minister ने कहा कि गरीब परिवार की बेटी को कन्यादान योजना से विवाह के सथ 49 हजार रुपए की राशि नई गृहस्थी बसाने के लिए दी जा रही है. घरातियों-बरातियों के स्वागत, बैण्डबाजे, पण्डाल, नाश्ता, भोजन तथा विवाह की अन्य सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क की गई हैं. उप Chief Minister , जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर और तमाम गणमान्य व्यक्ति नवयुगलों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे हैं. आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है. यह आप सबके लिए दोहरी खुशी का अवसर है.
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि रीवा में चारों ओर विकास होने के साथ-साथ गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. आज 105 बेटियों का धूमधाम से विवाह संपन्न हो रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने नवयुगलों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. कलेक्टर प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रभारी नगर निगम आयुक्त मेहताब सिंह गुर्जर, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और वर-वधु के परिजन उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

'अनंत सिंह ने गोली मारने के बाद बॉडी को हिला कर देखा... जिंदा है या मर गया', दुलारचंद हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

मोकामा हत्याकांड पर बोले उदित राज, बिहार में जंगलराज की पराकाष्ठा

गाजा में बीच रास्ते पर रसद से भरा ट्रक लूटा? अमेरिका ने जारी किया वीडियो तो हमास ने आरोप से किया इनकार –

Bigg Boss 19 Nominations: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 5 सदस्य, जोड़ियो में घरवालों ने निकाली खुन्नस

IND W vs SA W: जो कोई जोड़ी नहीं कर पाई थी वो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया, फाइनल में रचा इतिहास





