देहरादून, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशीपुर की सूर्य फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को आयुष्मान चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
घटना की सूचना मिलने पर कुमाऊं मंडल के आयुक्त, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल आयुष्मान चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना और परिजनों से वार्ता की| आयुक्त दीपक रावत ने चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से भी वार्ता हो गई है। मुख्यमंत्री ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया है व उन्होंने कहा यदि किसी घायल को उपचार हेतु उच्च चिकित्सालय भेजना पड़े तो भेजा जाएगा। आयुक्त ने घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि घायलों का उपचार चल रहा है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं और घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
—-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग