नैनीताल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के बेतालघाट स्थित शहीद खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को एन्टी ड्रग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार विद्यालंकार ने की। उन्होंने कहा कि नशे का व्यापार युवाओं की शक्ति को कमजोर कर रहा है और उनकी दिशा व दशा दोनों बिगाड़ रहा है। समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता लाना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह सकें।
इस अवसर पर डॉ. दीपक ने तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। नोडल अधिकारी डॉ. ईप्सिता सिंह ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम और ई-सिगरेट निषेध अधिनियम पेका 2019 पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरुण कुमार आर्य ने किया। संगोष्ठी में सुनील बिष्ट, मनीषा गोस्वामी, नीमा बेरी और छाया आदि विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। अंत में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. जयति दीक्षित, ममता पांडे, डॉ. निर्मला सहित महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
Haryana Weather Alert : हरियाणा में कल मौसम लेगा खतरनाक मोड़, 23 अगस्त का मौसम कैसा होगा?
ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों को किया फ्रीज
यशराज फिल्म्स की खोज थीं गौहर खान और वाणी कपूर, ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर
डिंपल यादव ने BJP को दिया वोट? सपा विधायक पूजा पाल के चिट्ठी से हंगामा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!
अमित शाह 24 को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस और विठ्ठलभाई पटेल पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन