दमोह, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस ने 18 किलो 80 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफतार किया है। मंगलवार को यह कार्रवाई कुम्हारी थाना पुलिस के द्वारा की गयी। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि यह 18 किलो से अधिक गांजा कम्प्यूटर के दो सीपीओ में रखकर बेचने का प्रयास किया जा रहा था।
दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि कुम्हारी थाना पुलिस उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम के द्वारा एक माह में की गयी दूसरी बडी कार्रवाई है। कुछ दिन पूर्व 50 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया था जो कि सूटकेश में बंद था। एडीशनल एसपी भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना और दमोह पुलिस की साईबर की टीम के प्रयास से कुम्हारी थाना पुलिस ने कटनी-दमोह सडक मार्ग पर स्थित महाकाल ढावा पर 2 सीपीओ में गांजा रख बेचने के लिये तैयार खडे 40 बर्षीय मुकेश पिता ललिता प्रसाद तिवारी निवासी रामबाग बडा मलहरा जिला छतरपुर को गिरफतार किया है। जप्त गांजा की कीमत 2 लाख 82 हजार बतायी जाती है। एडीशनल एसपी भदौरिया ने बताया कि कार्यवाई में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय,एएसआई गोविंद सिंह,साईबर सेल से प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन,राकेश अठया एवं प्रधानारक्षक संजय पाठक,सूर्यकांत,आर.राजेश कुमार,जीवन पटेल,रमाकांत साहू,आशीष कुमार,रामबहादुर की विशेष सराहनीय भूमिका रही।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
Job News: जूनियर बेसिक टीचर के पद पर निकली बड़ी भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
UPSC EPFO Recruitment 2025: 230 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
Rajasthan: पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कर डाली ये मांग
राज कुंद्रा ने 'मेहर' में पगड़ी पहनने के अनुभव को बताया खास, कहा- 'हमेशा अपने बालों को ढककर रखूंगा'
पीएनबी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 49 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रुपए रहा