औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी एक महिला ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों पर अपहरण का प्रयास करने और हत्या की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर नामजद चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला कमलेश कुमारी का आरोप है कि विवाद की जड़ पुश्तैनी जमीन है, जिस पर उसके परिवारजन जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इस मामले में उसने पहले भी तहसील दिवस पर अजीतमल में शिकायत की थी, जिस पर अभी सुनवाई चल रही है।
कमलेश का कहना है कि जब परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी हुई, तो वे उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि पीड़िता की तलाश करते हुए वे जाजपुर स्थित उसकी बहन के घर पहुंच गए और वहां गाली-गलौज करते हुए जबरन उसे सफेद बोलेरो में बैठाने लगे। इसी दौरान उनमें से एक ने कहा कि इसे मारकर यमुना में फेंक दो, सब रफा-दफा हो जाएगा।
इस मामले में जब पुलिस से संपर्क किया गया तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित नारायण ने बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जांच कराई जा रही है, जैसे ही तहरीर मिलेगी, जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
राजस्थान: स्कूल बिल्डिंग गिरने से मारे गए बच्चों के अंतिम संस्कार में क्या टायरों का इस्तेमाल हुआ? हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला है
Chhindwara News: उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी, किसान ने जान पर खेलकर बचाए बैल; छिंदवाड़ा में साहस की मिसाल
'खुशी की बात', फडणवीस ने कहा- राज की मातोश्री यात्रा में कुछ भी राजनीतिक नहीं, उद्धव को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बाइक सवार व्यापारी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
सुभासपा पूरे प्रदेश में पंचायती त्रिस्तरीय चुनाव संगठन के बल पर लड़ेगी: अरविंद राजभर