– इंदौर जिले में करीब 100 शिविरों के आयोजन, अब तक एक हजार ने लिया छूट का लाभ
भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh शासन द्वारा लागू बिजली बकाया बिलों की समाधान योजना के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रभावी तैयारी कर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को छूट दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक कंपनी के अधीन एक हजार उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ लिया हैं, इन उपभोक्ताओं को करीब तेरह लाख की छूट की पात्रता रही, कंपनी को 83 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. कंपनी क्षेत्र में 400 से ज्यादा शिविरों की तैयारी की गई है.
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि इंदौर शहर में 60 और इंदौर ग्रामीण सर्कल के अधीन करीब 40 शिविरों का संचालन क्रमशः किया जाएगा.इसी तरह देवास जिले में 100, उज्जैन जिले में 60, धार में 50, शाजापुर में 22, आगर में 11 शिविर लगेंगे. अन्य जिलों, विद्युत कंपनी वृत्त के अधीन भी जोन, वितरण केंद्र में समाधान योजना अंतर्गत शासन के आदेश पर एकमुश्त बकाया राशि और किश्तों में बकाया राशि जमा करने पर पात्रतानुसार छूट देने के लिए शिविरों का संचालन प्रभावी रूप से होगा.
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर योजना के लिए पोस्टर, बैनर, वाट्सएप, वीडियो, ऑडियो के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है. शासन द्वारा लागू तीन माह से अधिक के बकाया बिलों के लिए समाधान योजना में बकायादारों के राशि जमा करने पर मौजूदा सरचार्ज 50 से 100 फीसदी तक पात्रतानुसार दिया जा रहा हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

कौन हैं विकास खरगे? जिन्हें फडणवीस ने सौंपी अजित के बेटे पार्थ पवार से जुड़े लैंड घोटाले की जांच, तगड़ी है इनकी कहानी

Luxury Holiday Tours Booking Fraud : लग्जरी हॉलिडे टूर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी, पिता-पुत्री पर कई लोगों को ठगने का आरोप

घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने वाला 'महाठगबंधन' बिहार का भला नहीं कर सकता : अमित शाह

संस्कृत भारती के उत्तराखंड अध्यक्ष बने आनन्द भारद्वाज

एसआईआर के खिलाफ मतुआ ठाकुरबाड़ी में अनशन, तीन अस्वस्थ





