हिसार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । नई अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल ट्रस्ट
अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श व मुफ्त दवा वितरण कैंप लगाया गया। शिविर में
लगभग 280 से अधिक लोगों ने विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई।
अस्पताल के प्रधान अनिल जैन ने शनिवार काे बताया कि कैंप में शहर के सुप्रसिद्ध व अनुभवी
चिकित्सकों डॉ. नितिन कौशिक, डॉ. साक्षी, डॉ. प्रिया पांडे, डॉ. मोनिका सिंगला, डॉ.
उर्वी मित्तल, डॉ. अनूप गोयल, डॉ. पुनीत गोयल ने सामान्य रोग, दांत, शुगर, थायरायड,
छाती, पेट, चर्म एवं गुप्त रोग, आंख, बच्चों व जोड़ों से संबंधित 280 रोगियों की जांच
कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए दवाईयां भी दी। 143 लोगों ने मुफ्त एचबी, शूगर व ब्लड
ग्रुप टैस्ट सेवा का लाभ उठाया। 20 लोगों ने ईसीजी करवाई। इस अवसर पर अस्पताल के प्रधान
अनिल जैन के अलावा अनाज मंडी के जिला प्रधान पवन गर्ग असरावां, मंडी प्रधान राम अवतार
अग्रवाल, मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता, स्कूल प्रधान अजय सिंगल, कैशियर मनीराम गोयल, सचिव
आशीष गर्ग, रमेश जिंदल, धर्मपाल बीडी कॉटन, शिव कुमार, वेदप्रकाश गोयल, लक्ष्मी बंसल,
सुरेन्द्र न्यौली, संजय नागपाल, संजय पूर्व प्रधान, वजीर, जगदीश गोदारा, सत्यप्रकाश
आर्य, दीपक कुमार, वेदप्रकाश जैन, मनोज बालकिया, नरेश कुमार, मोहनलाल, शिवकुमार, अनिल
भाटिया, कृष्ण लितानी आदि भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
सांकरा-संबलपुर के गोविंदा टोली ने 35 फीट ऊंचाई पर चढ़कर मटकी फोड़ा
भोपालः राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और समर्पण की भावना को समर्पित रही “राष्ट्र वंदना गोष्ठी”
लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि को जनता की सेवा के लिए मिलता है पद: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
KBC 17 का पहला करोड़पति! उत्तराखंड के आदित्य करेंगे 7 करोड़ पर वार!
30 वर्षीय मॉडल Kseniya Alexandrova की दुखद मृत्यु