Next Story
Newszop

अबीर-गुलाल उड़ाते हुए रामगंगा में किया गया गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन

Send Push

image

image

image

मुरादाबाद, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पीतलनगरी मुरादाबाद में मंगलवार को काफी संख्या में विभिन्न समितियों व सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए डीजे पर बज रहे हैं भजनों पर नाचते गाते हुए गणपति प्रतिमा का विसर्जन रामगंगा विहार कालोनी सिंह रामगंगा नदी, कटघर में अटल घाट स्थित रामगंगा नदी में किया। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ…., एक दो तीन चार गणेश जी की जय जयकार… आदि जयकारों के साथ गणपति प्रतिमा गंगा जी में प्रवाहित की।

मुरादाबाद महानगर में काफी संख्या में विभिन्न समितियों द्वारा बीते सप्ताह गणेश चतुर्थी पर सामूहिक रूप से बड़े पंडाल में गणेश प्रतिमा विधि विधान से स्थापित की थी इसके साथ ही हजारों श्रद्धालुओं ने उसी दिन अपने घरों के मंदिर में भी गणपति जी को विराजमान किया था। आज मंगलवार को प्रतिमा स्थापना के 7 दिन पूरे होने पर विधि-विधान से हवन-आरती के बाद गणपति प्रतिमा का महानगर में विभिन्न स्थानों से होकर निकल रही रामगंगा नदी में किया।

गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों, डीजे, बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते हुए अबीर-गुलाल उड़ाते विसर्जन यात्रा निकाली। सभी भक्त गजानन की प्रतिमा को लेकर रामगंगा विहार कालोनी रामगंगा नदी, लालबाग में रामगंगा घाट पर और कटघर में अटल घाट स्थित रामगंगा नदी पर पहुंचे। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा की आरती की और फिर विधि-विधान से रामगंगा में विसर्जन किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now