कामरूप (असम), 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के रानी इलाके में हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया की रानी पुलिस आउटपोस्ट इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप के चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान रूपम दास के रूप में की गई। घटना के समय वह पलाशबारी काम करने के लिए जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत बाइक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
जगदीप धनखड़ का इस्तीफा हैरानी भरा, उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना : वारिस पठान
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को वितरित किए हेलमेट
मैनचेस्टर टेस्ट : पंत और नायर प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं, कप्तान गिल ने दिया बड़ा हिंट
प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक ब्रिटेन यात्रा के दौरान व्यापार और रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर रहेगा जोर
रणधीर जायसवाल ने बताया- भारत और कनाडा में उच्चायुक्तों की तैनाती पर फ़ैसला जल्द