औरैया, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में बिधूना-बेला मार्ग पर Monday देर रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. छहरी पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान अमित गुप्ता उर्फ रिंकू (31 वर्ष) पुत्र मुन्नालाल निवासी भट्टा बस्ती, दिबियापुर के रूप में हुई है. हादसे में घायल युवक हिमांशु (29 वर्ष) पुत्र हरी सिंह, निवासी उसी बस्ती का बताया गया है. दोनों ही हलवाई का काम करते थे और घटना के समय बेला से बिधूना की ओर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार अधिक होने से मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ गया और पुलिया से टकराने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक और घायल दोनों दिबियापुर के निवासी हैं. पुलिस ने मौके से बाइक और हलवाई के उपकरण बरामद किए हैं. मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल हिमांशु का इलाज जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

पैसेंजर्स की लंबी लाइन, दिल्ली में इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स में देरी, जानें क्या है कारण

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जितेश (कप्तान), अभिषेक, दुबे, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश….

सीवान में आतंक के लिए राजद और शहाबुद्दीन का परिवार जिम्मेदार: हिमंत बिस्वा सरमा

रवि किशन को धमकी देने वाला निकला फर्जी बिहारी, आरा को बदनाम करने पर पवन सिंह ने जताई नाराजगी

जलने से होने वाले जख्म से तुरंत राहत देंगे घरेलू नुस्खे, त्वचा पर नहीं पड़ेगा दाग





