काठमांडू, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल और भारत के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन के जनकपुर-जयनगर रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक कार से टकराने के बाद से इस रूट पर रेल सेवा बाधित हो गया है। कार सवार तीन लोगाें काे मामूली चोटें आईं, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे लाइन से कार
हटाकर यातायात शुरू करने के प्रयास हाे रहे हैं।
जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी बरुण बहादुर सिंह ने बताया कि जयनगर से निकलकर सुबह साढ़े आठ बजे नेपाल के सीमावर्ती महोत्तरी के पिपराढ़ी स्टेशन से जनकपुरधाम की ओर आ रही नेपाल रेलवे की ट्रेन ब्रह्मपुरी स्थित थापा चौक के पास एक क्रॉसिंग क्षेत्र में आज सुबह कार की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लाेगाें काे मामूल चाेट आई है। पुलिस प्रवक्ता सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद से ही रेल सेवाएं बाधित हैं और मामले में आगे की जांच जारी है। क्रेन के माध्यम से कार को हटाने का प्रयास जारी है। ट्रैक खाली करने के बाद रेल सेवा के पुनः संचालन किया जाएगा।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेन कार से टकराई तो ज़ोरदार आवाज़ हुई। कार में तीन लोग सवार थे। उन्हें मामूली चोटें आईं, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बस ये शब्द, इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
टॉप 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.36 लाख करोड़ गिरा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान
ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत,पहचान में जुटी पुलिस
डीसी कठुआ ने महानपुर में पेडू नाले पर चल रहे पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
जम्मू पुलिस ने जौरियन इलाके में प्रतिबंधित गट्टू धागे के 09 रोल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया