नई दिल्ली, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के साथ ट्रेड डील होने की संभावना, कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट और डॉलर की मांग में कमी आने के कारण आज डॉलर की तुलना में रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 85.68 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 54 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 85.94 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपया डॉलर की तुलना में 19 पैसे की बढ़त के साथ 85.75 के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार में रुपया कमजोर होकर 85.80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया। हालांकि डॉलर की आवक बढ़ने पर भारतीय मुद्रा मजबूत होकर 85.64 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक भी आई। पूरे दिन के काराबोर के बाद भारतीय मुद्रा 85.68 रुपये (अस्थायी) प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई।
कैपेक्स गोल्ड एंड इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का मानना है कि कच्चे तेल की कीमत में नरमी आने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के आज स्टॉक मार्केट में बिकवाल की जगह लिवाल की भूमिका में आ जाने के कारण डॉलर की आवक तो बढ़ी ही, लेकिन उसकी मांग भी घट गई। इसके साथ ही अमेरिका और भारत के बीच जल्द ही टैरिफ को लेकर अंतरिम समझौते का ऐलान होने की संभावना की वजह से रुपये पर बना दबाव आज घटता हुआ नजर आया।
भारतीय मुद्रा रुपये ने डॉलर के साथ ही ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 36 पैसे की मजबूती के साथ 116.50 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 12 पैसे की मजबूती के साथ 100.62 के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
श्रावणी मेला की सफलता के लिए विभागों में आपसी समन्वय जरूरी : उपायुक्त
मुख्यमंत्री ने मंत्री हफीजुल हसन के स्वास्थ्य की ली जानकारी
उज्जैन में शीघ्र प्रारंभ होगा आकाशवाणी केंद्र, मिली सैद्धांतिक सहमति
जेजेएमपी का एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार
SL vs BAN: श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के शतक और गेंदबाज़ों के कमाल से तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 99 रन से हराकर 2-1 सीरीज़ की अपने नाम