नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्त हुए युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज एक बयान में कहा कि इस बार 16वां रोजगार मेला देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इन मेलों के माध्यम से चयनित युवा देश के विभिन्न हिस्सों से आए हैं और वे जल्द ही अपने-अपने मंत्रालयों और विभागों में कार्यभार संभालेंगे।
यह नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जा रही हैं, जिनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभाग शामिल हैं।
रोजगार मेला प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
IND vs ENG: जो रूट ने जड़ा 37वां टेस्ट शतक, राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
IND vs ENG: दूसरे दिन ऋषभ पंत को लेकर आई बुरी खबर,BCCI ने चोट पर दी बड़ी अपडेट
Kapil Sharma's Kap's Cafe Firing Incident : कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस वजह से की थी फायरिंग, खुद बताया कारण
आरपीएफ ने 25 किलो गांजा बरामद किया, दो गिरफ्तार
एनसीसी के जरिए गांवों की प्रतिभाओं को तराशेगा शिक्षा राज इंटर कॉलेज