जौनपुर ,03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जौनपुर में जाफराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दुर्गा प्रतिमा का हाथ खंडित होने का आरोप है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और विसर्जन संपन्न कराया.यह घटना रात करीब 12 बजे हुई, जब जाफराबाद की नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य कस्बे से सटे शक्ति कुंड में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. आरोप है कि 15 से 20 लोगों के एक समूह ने समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान प्रतिमा का हाथ टूट गया, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.घटना के बाद समिति के सदस्यों ने विसर्जन करने से इनकार कर दिया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.बाद में, सीओ शुभम वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया, जिसके लगभग दो घंटे बाद मूर्ति का विसर्जन किया जा सका. सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
मुजफ्फरनगर: सर्राफा व्यापारी से लूट का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक लाख रुपए का था इनाम
भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह का समापन सकारात्कम रुख के साथ किया
Video: भाजपा महिला ने मरीज को दिया बिस्किट, फोटो खिंचवाते ही ले लिया वापस, वायरल वीडियो से छिड़ी बहस
Crime News: गैर मर्द के साथ बेटी को सोने को मजबूर करती थी मां, फिर बेटी के सामने ही उस व्यक्ति के साथ बनाती थी संबंध...अब हुआ...
गुप्त संपर्क! WhatsApp का नया फीचर बदलेगा मैसेजिंग का खेल