नालंदा, (बिहारशरीफ) 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग गत्त तीन दिन से लो वोल्टेज की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।
बिजली आपूर्ति भले ही हो रही है लेकिन वोल्टेज इतना कम है कि न तो पंखा ठीक से चल रहा है, न कूलर और न ही एसी। गर्मी और उमस के बीच लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रखंड का शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जो इस बिजली संकट से अछूता हो।
ग्रामीणों का कहना है कि लो वोल्टेज की वजह से घरेलू उपकरण लगभग निष्क्रिय हो गए हैं। पंखे और कूलर बेहद धीमी गति से चल रहे हैं, जबकि एसी तो अधिकांश समय चालू ही नहीं हो पा रहे हैं।इसका मुख्य कारणक्षेत्र में सिंचाई के लिए बड़े पैमाने पर पंपिंग सेट और मोटरों का उपयोग किया जा रहा है। इससे ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइनों पर अतिरिक्त लोड पड़ रहा है जिससे वोल्टेज घट रहा है।
नतीजतन न तो सिंचाई सही से हो पा रही है और न ही घरेलू उपयोग के लिए बिजली उपलब्ध हो रही है।बिजली की कमी के चलते मोटर पंप नहीं चल पा रहे, जिससे लोगों को पेयजल के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्मी और उमस के कारण जल की मांग बढ़ी है, लेकिन आपूर्ति बाधित है।
लोगों ने बताया कि बिजली होने के बावजूद एसी चलाना मुश्किल हो गया है। पंखे सिर्फ नाम के लिए घूम रहे हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इस संबंध में ग्रामीण इलाके एस डी ओ ने बताया कि ग्रामीणक्षेत्रों में सिंचाई के लिए मोटरों का अत्यधिक प्रयोग हो रहा है जिससे वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। समस्या के समाधान के लिए ग्रिड से अतिरिक्त लोड की मांग की गई है। जल्द स्थिति सामान्य कर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
Samsaptak Yog 2025: 28 जुलाई से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, न्यायधीश शनि बनाएंगे विशेष योग
खाने को बार-बार गर्म करना पड़ेगा सेहत पर भारी, हो सकता है कैंसर
तेजस्वी की तारीफ पर नीरज कुमार का तंज, '8वीं-9वीं पास में ही सब गुण, तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दें'
मंथली एक्सपायरी वीक में शेयर बाज़ार में मच सकती है हलचल, ये दो स्टॉक दे सकते हैं मुनाफा : राजेश पालविया की राय
Video: IGL की गैस पाइपलाइन में दौड़ा करंट, 16 सेकंड चक चिपकी रही मासूम, फिर ऐसे बची जान, देखें वीडियो