Next Story
Newszop

कांवड़ लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख स्थलों पर बनाए जाएं विश्राम केन्द्र: कलेक्टर

Send Push

– कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, कहा- पेयजल व भोजन एवं स्वास्थ्य सुविधायें भी हों उपलब्ध

ग्वालियर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास में शिव मंदिरों पर काँवड़ चढ़ाने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग को सुगम बनाने एवं तिराहे व चौराहों पर उनको विश्राम के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को गूगल मीट के माध्यम से निर्देश दिए हैं कि काँवड़ियों के जिले में आगमन के अवसर पर रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो और प्रमुख तिराहे व चौराहों पर उनके विश्राम एवं जलपान की व्यवस्था के लिये केन्द्र स्थापित किए जाएं। इन केन्द्रों पर जलपान के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधायें भी हों, यह सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा है कि काँवड़ लेकर शिवालयों पर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिये बेहतर यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएं। शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार केन्द्र तैयार करें। इन केन्द्रों पर विश्राम के साथ-साथ जलपान और स्वास्थ्य सुविधायें भी मुहैया हों, यह सुनिश्चित किया जाए। नगरीय क्षेत्र में नगर निगम द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत के माध्यम से व्यवस्थायें की जाएं। जलपान एवं भोजन आदि की व्यवस्थाओं के लिये जन सहयोग हो और समाज के विभिन्न वर्ग भी व्यवस्थाओं में शामिल हो सकें तो उनको भागीदार बनाया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी केन्द्रों पर अनुविभागीय अधिकारी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ-साथ एक अधिकारी को नोडल अधिकारी भी बनाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया हों यह भी सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि ग्वालियर जिले में प्रवेश के समय एवं प्रमुख मार्गों पर काँवड़ लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बेहतर हो, इसके प्रबंधन किए जाएंगे। गूगल मीट के माध्यम से एडीएम टी एन सिंह सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

काँवड़ियों के सहायतार्थ यहाँ बनाए जायेंगे सहायता केन्द्र

बैठक में बताया गया कि ग्वालियर जिले में काँवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं की सहायतार्थ कुल 21 सहायता केन्द्र बनाए जा रहे हैं। इनमें भितरवार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लदवाया, खेरवाया, बागवई, पवाया, अमरौल, चीनौर व करहिया शामिल हैं। इसके अलावा डबरा विकासखंड के अंतर्गत जौरासी मंदिर, टेकनपुर (हर्षा वाटिका) व समूदन पंचायत भवन एवं अन्य दो केन्द्र, विकासखंड घाटीगाँव के अंतर्गत नया गांव (रॉयल ऑटो मोबाइल शोरूम), सारर्थी रिसोर्ट पनिहार, राज फिलिंग सेंटर घाटीगाँव व मोहना बायपास तिराहा एवं मुरार विकासखंड के अंतर्गत बरेठा टोल प्लाजा व लक्ष्मणगढ़ पुल के नीचे सहायता केन्द्र बनाए जायेंगे। इसी तरह ग्वालियर सिटी के अंतर्गत झांसी रोड़ पर विक्की फैक्ट्री, पुरानी छावनी थाने के पास एवं मधुसूदन ढाबा बेला की बावड़ी पर सहायता केन्द्र बनाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now