राजगढ़, 26 अप्रैल .नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह नेहरु पार्क के समीप 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जो बीते रोज से बिना बताए घर से गायब था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का मानते हुए जांच शुरु की. पुलिस के अनुसार डे केयर सेंटर नेहरु पार्क के समीप 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान भगवानसिंह पुत्र रामप्रसाद सेन निवासी बड़ा बाजार नरसिंहगढ़ के रुप में की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है कि व्यक्ति बीते रोज बिना बताए घर से कहीं चला गया था. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है. व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा. पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का मानते हुए जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
निष्पक्ष और पारदर्शी जांच को तैयार: पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ
चित्तौड़ जिले में सात पाकिस्तानी नागरिक, दो लॉन्ग टर्म वीजा पर
आखिर नगर परिषद आयुक्त एपीओ, जिला कलेक्टर की रिपोर्ट, लापरवाही बरतने के आरोप
ऑस्ट्रेलिया ए ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 5-3 से हराया
न्यू कैंट प्रथम पाली ने जीता दोहरा खिताब