जयपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोटड़ा क्षेत्र में 29 करोड़ रूपए की लागत से बन रहा सैटेलाइट अस्पताल क्षेत्र में चिकित्सा संबंधी बड़ी आवश्यकताएं पूरी करेगा। यह 50 बैड वाला अस्पताल गंभीर श्रेणी मरीजों के लिए वरदान होगा। यहां सामान्य बीमारियों का उपचार, जांच व निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध होंगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को कोटड़ा कृष्णा कॉलोनी में 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व क्षेत्र में ही 71 लाख रूपए की लागत से बनने वाली विभिन्न आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया था। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि कोटड़ा क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कोटड़ा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल 29 करोड़ की लागत से बन रहा है। अस्थायी भवन में यह शुरू भी हो गया है। अजमेर उत्तर क्षेत्र की पेयजल आवश्यकताओं के लिए बनने वाले तीन सर्विस रिजर्वायर में से एक कोटड़ा क्षेत्र में ही बनने जा रहा है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी करोड़ो रूपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र अब एक नए रूप में विकसित हो रहा है। सड़क, पानी, बिजली, पर्यटन, शिक्षा, खेल, पर्यावरण और विविध क्षेत्रों में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए बड़े स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र में 270 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति के अंतर्गत पृथ्वीराज नगर, कोटड़ा और लोहागल में तीन रिजर्वायर बनाए जा रहे हैं। इससे बीसलपुर से सीधे पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। इससे टेल एंड कहे जाने वाले इलाकों में भी पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। विद्युत जाने से पंप हाउस से पेयजल सप्लाई में समस्या आती थी। इसके स्थाई समाधान के लिए 5 करोड़ रुपए की लागत से बीटीएस सिस्टम लगाए जाएंगे। इससे बिजली जाने की स्थिति में पम्पिंग मशीन के बंद होने की समस्या समाप्त हो जाएगी। साथ ही बिजली की आपूर्ति को स्थिर बनाए रखने के लिए हाथीभाटा क्षेत्र में 132 केवी क्षमता का गैस आधारित जीएसएस बनाया जाएगा। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही मरीजों के सहयोगी एवं परिजनों के लिए एक रुपये में भोजन भी उपलब्ध हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने अहम घोषणा की है। इसमें आईआईटी की तर्ज पर अजमेर में आरआईटी की स्थापना की जाएगी। इससे आगामी समय में क्षेत्र इंजीनियरिंग शिक्षा का केंद्र बनकर उभरेगा।
उन्होंने कहा कि पंचशील क्षेत्र में आईटी पार्क, साइंस पार्क और लेपर्ड सफारी जैसी परियोजनाएं जल्द मूर्त रूप लेंगे। इससे यह क्षेत्र स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित होगा। साथ ही प्रशासनिक कार्यों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधा को देखते हुए निगम कार्यालय का निर्माण क्षेत्र में किया गया है। इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अजमेर के निवासियों के लिए रमणीय स्थलों का विकास भी किया जा रहा है। इसमें वरुण सागर झील का सौंदर्यीकरण, एंट्री प्लाजा, कन्वेंशन सेंटर, साइंस पार्क, लेपर्ड सफारी जैसे अनेक पिकनिक स्पॉट्स शहर वासियों के लिए जल्द उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सहित जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार