कानपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को घाटमपुर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ था। जनसुनवाई के दौरान प्रार्थी ओम नारायण द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र में अवगत कराया गया कि गाटा संख्या-342, आर्य समाज घाटमपुर शहरी थाना एवं तहसील घाटमपुर के सरकारी अभिलेखों में दर्ज आम रास्ते को कुछ लोगों द्वारा शेड डालकर अवरुद्ध कर दिया गया है। इस कारण आर्य समाज मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य बाधित हो रहा है। इस पर डीएम के हस्तक्षेप से दाेनाें पक्षों द्वारा आपसी सहमति से आम रास्ते के निर्माण के लिए सहमति व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित किया गया कि अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका घाटमपुर के साथ संयुक्त रूप से स्थल का मुआयना कर समस्या का शीघ्र निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करें। निर्देशानुसार, राजस्व ग्राम घाटमपुर शहरी, तहसील घाटमपुर स्थित उक्त स्थल का उपजिलाधिकारी घाटमपुर मनीष कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा स्थलीय का जायजा लिया गया। इस दौरान दोनों पक्ष—प्रार्थी ओम नारायण एवं अन्य संबंधित पक्षकार—मौके पर उपस्थित रहे। नगरपालिका घाटमपुर के अधिशाषी अधिकारी भी निरीक्षण में सम्मिलित रहे।
मौके पर दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से आम रास्ते के निर्माण हेतु सहमति व्यक्त की गई। राजकिशोर मिश्रा एवं ओम नारायण ने आमजन के आवागमन हेतु मार्ग उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान की। निरीक्षण के दौरान स्पष्ट हुआ कि अब मार्ग निर्माण में किसी प्रकार का विवाद शेष नहीं है।
———-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल, पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम