Next Story
Newszop

पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी आयोजित

Send Push

हरिद्वार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन रविवार को भेल स्थित सीआईएसएफ परिसर में किया गया। संगोष्ठी में संगठन के सदस्यों ने कार्मिकों के हित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। संगठन के अध्यक्ष रुपचंद आजाद ने सिलसिलेवार तरीके से निराकरण के लिए की जाने वाली कार्रवाई के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में डिस्पेंसरी के साथ कम से कम दो मुख्य हॉस्पिटल पैनल में शामिल करने की मांग की जायेगी। 8वें वेतन आयोग में पेंशनर्स से संबंधित विषय पर जानकारी देते हुए सदस्यों से हरिद्वार में रह रहे सीजीएचएस कार्ड होल्डर से मिलकर उनके दस्तावेज एकत्र करने को कहा।

संगोष्ठी में अध्यक्ष रुपचंद आजाद, सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष कपूर, कोषाध्यक्ष धर्मपाल, हरेंद्र सिंह, प्रवीर सिंह, मामचंद, विरेन्द्र सिंह, मेनपाल, गिरीश प्रसाद, एसडी शर्मा, नरेशचंद, सोमदत्त, योगेन्द्र सिंह, कपिल, योगेन्द्र सैनी आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now