– विधि प्रकोष्ठ संयोजक प्रशांत सिंह अटल ने किया वक्फ अधिनियम पर बड़ा खुलासा
मीरजापुर, 27 अप्रैल . रविवार को भाजपा जिला कार्यालय बरौंधा कचार के सभागार कक्ष में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ प्रशांत सिंह अटल रहे.
प्रशांत सिंह अटल ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वक्फ इस्लामी कानून के तहत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है. जिसे वक्फ अधिनियम, 1995 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है. उन्होंने बताया कि भारत में वक्फ सम्पत्तियों का क्षेत्रफल 8 लाख एकड़ से अधिक है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक है.
उन्होंने 2013 के वक्फ संशोधन अधिनियम की खामियों पर चर्चा करते हुए कहा कि इसने वक्फ बोर्ड की शक्तियों में अत्यधिक वृद्धि कर सम्पत्ति अधिकारों को कमजोर किया और पारदर्शिता की भारी कमी रही. उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की प्रमुख विशेषताओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला.
कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने मंडलों में जाकर वक्फ (संशोधन) अधिनियम के बारे में समाज को जागरूक करें. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह ने किया.
कार्यशाला में नगर पालिका चेयरमैन अहरौरा ओम प्रकाश केशरी, जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला संयोजक प्रिंस अहमद, जिला महामंत्री शनि सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष डॉली अग्रहरि, नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा सहित विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
चावल खाने के ये नुकसान जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान ⤙
अरुणाचल प्रदेश : पंगचाओ में सेना के अभियान में तीन उग्रवादी ढेर
महाराष्ट्र: डोबिवली पहुंचे डिप्टी सीएम शिंदे, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात
यूपी : पुलिस के साथ नोकझोंक मामले में सांसद राम जी सुमन के साथ आए सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
मणिपुर : सुरक्षाबलों ने 16 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद