देवरिया, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । देवरिया में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना श्रीरामपुर पुलिस ने शुक्रवार को मैदनिया पुल के पास बनकटा जगदीश से एक लक्जरी वाहन स्कॉर्पियो से 110 पेटी (कुल 990 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने बिहार के सिवान जिले के दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान भोला कुमार पुत्र नागेन्द्र गौड़, निवासी साहपुर, थाना नौतन और मन्नू यादव पुत्र जोगेश्वर यादव, निवासी इमलौली, थाना मैरवा के रूप में हुई है।
जांच में पाया गया कि आरोपित फर्जी नंबर प्लेट (BR 22PA 0450) का उपयोग कर रहे थे, जबकि वाहन का असली नंबर BR 04PA 5112 है। बरामद शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना श्रीरामपुर में मुकदमा संख्या 148/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस और 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इस अभियान में उप-निरीक्षक बलराम सिंह, हेड कांस्टेबल हरिकेश कुमार गुप्ता, कैलाश पटेल, उमेश चौहान और अमृतेश सिंह की टीम शामिल थी। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में हुई।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like
SM Trends: 02 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
रोज की ये आदतें बिगाड़ रहीˈ आपकी सेहत, समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
ममता बनर्जी ने आचार्य प्रफुल्लचंद्र रॉय को दी श्रद्धांजलि
ममता ने कहा – 'हमारा पाड़ा हमारा समाधान' योजना बंगाल के लोगों के लिए होगा हितकारी
बेहाल सड़कों और जलजमाव के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, सॉल्टलेक में पुलिस से झड़प