सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . बागडोगरा के बैंगडूबी आर्मी कैंप से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नंद मंडल है. उसके Indian पहचान पत्र के अनुसार वह जलपाईगुड़ी का रहने वाला है, लेकिन असल में वह बांग्लादेश के मुंशीगंज का निवासी है. सूत्रों के अनुसार, बैंगडूबी आर्मी कैंप इलाके में काम चल रहा है. आरोपित सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था. आरोप है कि तीन चार दिनों से अपने काम की जांच करने के लिए बैंगडूबी आर्मी कैंप में प्रवेश कर रहा था. बुधवार को आर्मी कैंप में घुसते वक्त आरोपित ने भूल से मोबाइल से बांग्लादेशी पहचान पत्र दिखा दिया. जिस पर सेना ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में सेना के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपित को बागडोगरा पुलिस थाने को सौंप दिया. गिरफ्तार व्यक्ति नंद मंडल अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आया था. सेना ने आरोपित के मोबाइल से Indian वोटर आईडी, पैन और एटीएम के साथ बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किया है. बागडोगरा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

इंदौर-भोपाल समेत 5 शहरों में नया नियम, बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य

जोधपुर के हार्दिक कच्छवाहा ने CA फाइनल परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया टॉप-10 हासिल कर शहर का नाम किया रोशन

लाखों साल पुरानी दरारों में छिपा भूकंप का राज, वैज्ञानिकों ने बताया अचानक क्यों काँप उठती है शांत जमीन

एसबीआई आईपीओ के जरिये एसबीआईएफएमएल की 6.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा, बोर्ड की मंजूरी

खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे दंपत्ति की सड़क हादसे में मौत, चार घायल




