पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
मीरजापुर, 25 अप्रैल . मड़िहान थाना क्षेत्र के हसरा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने घरेलू कलह से तंग आकर गुरुवार रात आत्महत्या कर ली. 52 वर्षीय राधेश्याम पटेल ने रात करीब 9:30 बजे घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
राधेश्याम पटेल मूल रूप से जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे. वे अपनी पत्नी के साथ हसरा गांव में रहकर खेती-बारी का कार्य करते थे. ग्रामीणों के अनुसार, घरेलू विवाद से परेशान होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. उन्होंने घर के अंदर बांस की बल्ली में मफलर के सहारे फांसी लगा ली.
पत्नी के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मड़िहान थाने के प्रभारी निरीक्षक बाली मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मार्केट में गिरावट के बीच इन 5 स्मॉलकैप स्टॉक को अभी खरीदें, म्यूचुअल फंड और FII भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, 1 साल में 100% से ज़्यादा का दिया रिटर्न
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा का अधिकारियों को निर्देश, इन कामों को प्राथमिकता से कर दें पूरा, नहीं तो....
कपिल सिब्बल ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं
आरपीएससी ने जारी किया EO और RO परीक्षा परिणाम, यहां जानिए कटऑफ और रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस
दिलचस्प है 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' में 'चोर' का किरदार निभाना : सैफ अली खान