इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया। इस सर्वे में 2,06,826 लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक चला। इस दौरान लोगों से पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के बाद अगला प्रधानमंत्री कौन हो सकता है?
बीजेपी में PM पद की रेस में कौन आगे?सर्वे में बीजेपी के तीन बड़े चेहरों को अगले पीएम के दावेदार के तौर पर रखा गया। आजतक की खबर के मुताबिक, नतीजों में 28% लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पहली पसंद बताया। इस तरह वह इस रेस में सबसे आगे निकले। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26% लोगों ने चुना, जो अमित शाह से बस थोड़ा पीछे हैं। तीसरे विकल्प के तौर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को केवल 7% वोट मिले, जिससे वह इस दौड़ में काफी पीछे दिख रहे हैं।
अगला प्रधानमंत्री कौन? जनता का मूड क्या?जब लोगों से पूछा गया कि अगले पीएम के तौर पर सबसे बेहतर चेहरा कौन है, तो 52% लोगों ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चुना। यह दिखाता है कि जनता में अभी भी मोदी का जादू बरकरार है। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सिर्फ 7% लोगों ने पसंद किया, जो उनकी लोकप्रियता की चुनौती को दर्शाता है।
राहुल गांधी का नेता विपक्ष के तौर पर प्रदर्शनसर्वे में यह भी पूछा गया कि नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का प्रदर्शन कैसा रहा? 28% लोगों ने इसे बहुत अच्छा बताया, जबकि 22% ने इसे अच्छा माना। 16% लोगों के लिए उनका प्रदर्शन औसत रहा। हालांकि, 15% लोगों को राहुल का काम खराब लगा, और 12% ने तो इसे बहुत खराब करार दिया।
You may also like
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी
क्या PM मोदी 75 साल की उम्र में होंगे रिटायर, RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी
राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, PM मोदी की मां को कहे 'अपशब्द', BJP ने पुलिस में की शिकायत