दिल्ली में हुए एक कार ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना पर कांग्रेस की तेज-तर्रार नेता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इसे बेहद चिंताजनक बताया और सवाल उठाया कि आखिर सरकार इस मामले में इतनी ढीली क्यों दिख रही है? सुप्रिया ने कहा कि यह विस्फोट ठीक उसी दिन हुआ, जब फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई थी। ऐसे में यह सवाल और गहरा हो जाता है कि क्या यह एक सुनियोजित साजिश थी?
सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार की चुप्पी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि यह घटना आतंकवादी हमला थी या कुछ और। सुप्रिया ने सवाल उठाया कि क्या सरकार के पास इस ब्लास्ट को लेकर कोई खुफिया जानकारी थी? अगर नहीं, तो यह देश की सुरक्षा में गंभीर चूक को दर्शाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे संवेदनशील समय में जवाबदेही तय होनी चाहिए, ताकि देशवासियों का भरोसा बना रहे।
सुप्रिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूटान दौरे पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब देश में इतनी बड़ी घटना हो रही है, तब पीएम का विदेश दौरे पर होना सही संदेश नहीं देता। सुप्रिया ने आरोप लगाया कि देश को लग रहा है कि वह मजबूत नेतृत्व के हाथों में नहीं है। उन्होंने मांग की कि सरकार को इस घटना की पूरी जानकारी देश के सामने रखनी चाहिए और तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
#WATCH दिल्ली कार ब्लास्ट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह बेहद चिंता की बात है। यह उसी दिन हुआ जिस दिन फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि यह आतंकवादी घटना थी या नहीं। ऐसे समय में जवाबदेही और ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए। ऐसे… pic.twitter.com/jIj9Kl1ZDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
You may also like

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दिनदहाड़े युवती की बेरहमी से की हत्या

हैवानियत की हद! बॉयफ्रेंड की दरिंदगी: कपड़े उतरवाए, वीडियो कॉल पर ब्लैकमेल किया; तंग आकर युवती ने खुद को जलाया!

बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 68.79 रहा मतदान प्रतिशत

बिहार चुनाव में वोट के अधिकार के साथ छेड़छाड़? सुप्रिया श्रीनेत ने एग्जिट पोल पर तोड़ी चुप्पी, जानिए

जांजगीर-चांपा पुलिस हाई अलर्ट पर, दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में सघन जांच अभियान जारी




