Asia Cup 2025 : 9 सितंबर से दुबई और अबु धाबी में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 19 सितंबर को मुंबई में होगा। इस टी-20 टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 9 से 28 सितंबर तक मैदान में अपनी ताकत दिखाएंगी। भारतीय टीम, जो 8 बार की चैंपियन है, इस बार भी फ्रेश एनर्जी के साथ उतरने को तैयार है। लेकिन, चयनकर्ताओं के सामने कई बड़े सवाल खड़े हैं। आइए, जानते हैं इस टूर्नामेंट और चयन से जुड़ी हर बड़ी बात।
मुंबई की बारिश में होगा टीम का ऐलानखबरों के मुताबिक, मुंबई में बारिश के बीच 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे से चयन समिति की बैठक शुरू होगी। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ियों को दो हफ्ते का आराम मिल चुका है। अब फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में धमाल मचाएगी।
भारत-पाकिस्तान की टक्कर से बढ़ेगी रौनकएशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं। इस बार भी दोनों टीमें कम से कम तीन बार भिड़ सकती हैं। पहला मुकाबला 14 सितंबर को होगा, जबकि ग्रुप-4 में 21 सितंबर को दूसरी टक्कर की उम्मीद है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं, तो 28 सितंबर को फाइनल में तीसरा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस भिड़ंत से आयोजकों और स्पॉन्सर्स की चांदी होने वाली है। पाकिस्तान ने 31 साल के लाहौर के ऑलराउंडर सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है, जबकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली है।
भारतीय टीम के चयन से पहले कई दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी 15 सदस्यीय संभावित टीमें सुझा चुके हैं। लेकिन, चयनकर्ताओं के सामने कई सवालों का जवाब ढूंढना आसान नहीं है। क्या युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका मिलेगा? क्या तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी फॉर्म के दम पर जगह पक्की करेंगे? ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा के साथ कौन उतरेगा? क्या संजू सैमसन को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर मौका मिलेगा? और सबसे बड़ा सवाल, क्या जसप्रीत बुमराह को इस टूर्नामेंट के लिए शामिल किया जाएगा? इन सवालों के जवाब 19 सितंबर को मिलेंगे।
एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीजएशिया कप खत्म होने के तुरंत बाद, 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। ऐसे में चयनकर्ताओं को यह भी ध्यान रखना होगा कि खिलाड़ियों का वर्कलोड कैसे मैनेज किया जाए। कई क्रिकेटर अलग-अलग संभावित टीमें सुझा चुके हैं, जिससे चयनकर्ताओं का सिरदर्द और बढ़ गया है। अब देखना होगा कि क्या भारत इस बार भी एशिया कप में अपनी बादशाहत कायम रख पाता है या नहीं।
You may also like
Asia Cup: एक साल बाद शुभमन गिल की T20 टीम में हुई वापसी, यशस्वी-श्रेयस हुए बहार, अक्षर से छिनी उप-कप्तानी
प्रवीण कंद्रेगुला ने 'पराधा' के लिए दर्शकों से की खास गुजारिश, कहा- शुरू के 10 मिनट देखना बेहद जरूरी
'वोट चोरी' के आरोप के बीच रंजू देवी ने राहुल गांधी के दावे की खोली पोल, जेपी नड्डा ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
सोने-चांदी का दाम लगातार चौथे दिन लुढ़का, जानिए क्या हैं नए रेट्स
10 बजे पहली सैलरी, 10:05 पर इस्तीफा, कर्मचारी की इस हरकत से कंपनी को आया चक्कर