लुधियाना। पंजाब में आई बाढ़ में पंजाब सरकार व विभिन्न एनजीओ द्वारा की जारी मेडिकल सेवाओं में मुस्लिम भाईचारे ने अपना योगदान डालते हुए अहरार फाउंडेशन लुधियाना को फोर्स कंपनी की एक एंबुलेंस आज जामा मस्जिद लुधियाना में भेंट की।
इस अवसर पर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते समय संबोधित करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि पंजाब में सर्व धर्म के लोग एकजुट होकर बाढ़ का मुकाबला कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह दिन भी जल्दी आने वाला है जब एक बार फिर पूरा पंजाब बाढ़ से उभर कर फिर से खुशी के रास्ते पर चल पड़ेगा।
शाही इमाम ने कहा कि जहां पंजाब सरकार और विभिन्न एनजीओ मेडिकल में सेवाएं दे रही हैं वहीं आज हमने अपने भाईचारे की ओर से लगातार सेवा करने वाले डॉक्टर साहिबान की सहूलियत के लिए एक एंबुलेंस खरीद कर अहरार फाउंडेशन को दी है इस एंबुलेंस के आने वाले 2 महीने तक लगातार डॉक्टर साहिबान अलग-अलग गांव में जाकर रोजाना कैंप लगाएंगे, और मुफ्त दवाइयां लोगों को वितरित करेंगे।
शाही इमाम ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करते हुए हमने गैर सरकारी स्कूलों को आश्वासन दिया है कि उनमें पढ़ने वाले बच्चों की किताबें कॉपियां और वर्दी भी मुस्लिम भाईचारे की ओर से अहरार फाउंडेशन मुफ्त देगी वर्णन योग की सरकारी स्कूलों में पहले से ही पंजाब सरकार की ओर से यह सारी चीज फ्री दी जाती है।
You may also like
गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत को समर्पित 'जागृति यात्रा' का खड़गपुर में भव्य स्वागत
India-USA: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्रंप के सहयोगी पीटर नवारो पर साधा निशाना
शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन पर धारा 87ए में नहीं मिलेगी छूट, दिसंबर तक बकाया टैक्स जमा करें करदाता : सीबीडीटी
सिर में जुओं से हैं परेशान? इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा
करोड़ों की जमीन और हथियारों का शौक, जानें कितनी है आजम खान की कुल संपत्ति