दुनिया में कई देशों में शादी से पहले सेक्स पर पाबंदी लगी हुई है. लेकिन सऊदी अरब इन सबमें सबसे सख्त है. यहां अगर कोई जोड़ा ऐसा करते पकड़ा जाता है, तो उसे 100 कोड़े मारने या फिर मौत की सजा तक मिल सकती है.
यहां वर्जिनिटी रेट सबसे ज्यादा है क्योंकि शरिया कानून के तहत जिना यानी अवैध सेक्स को बहुत बड़ा अपराध माना जाता है. युवा लोग डर की वजह से शादी तक इंतजार करते हैं.
यहां शरिया कानून के तहत अविवाहित जोड़ों के बीच शारीरिक संबंध को गंभीर अपराध समझा जाता है. अविवाहित लोगों को 100 कोड़े मारने की सजा हो सकती है, जबकि शादीशुदा लोगों के लिए यह सजा पत्थर मारकर मौत तक जा सकती है. यह कानून न सिर्फ सेक्सुअल फ्रीडम को दबाता है, बल्कि समाज में वर्जिनिटी रेट को सबसे ऊंचा रखता है. वैश्विक सर्वे के मुताबिक, सऊदी अरब जैसे इस्लामिक देशों में युवाओं की औसत उम्र जब वे वर्जिनिटी खोते हैं, वह 25-30 साल के आसपास होती है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.
महिलाओं के लिए सख्त है नियमसऊदी अरब, मध्य पूर्व का यह तेल से भरपूर देश, जहां इस्लाम का सबसे सख्त वाहाबी संप्रदाय चलता है, महिलाओं और पुरुषों के बीच सख्त अलगाव रखता है. यहां लिव-इन रिलेशनशिप या प्री-मैरिटल सेक्स की सोच भी अपराध है. शरिया कोर्ट में सजा साबित करने के लिए चार गवाहों की जरूरत पड़ती है या आरोपी का कबूलनामा काफी होता है. लेकिन कई मामलों में जबरन कबूलनामा ले लिया जाता है. 2025 में भी यह कानून पूरी तरह कायम है, हालांकि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के रिफॉर्म्स से कुछ राहत मिली है, जैसे विदेशी पर्यटकों को होटल रूम शेयर करने की इजाजत दे दी गई है.
सजा है खौफनाकस्थानीय लोगों के लिए सजा आज भी उतनी ही डरावनी है. एक हैरान करने वाले मामले में, 2007 में एक गैंग रेप की शिकार 19 साल की लड़की को ही सजा दी गई. उसे 200 कोड़े और जेल की सजा मिली क्योंकि वह आरोपी के साथ अकेली थी. इसी तरह, 2009 में एक 23 साल की अविवाहित लड़की को रेप की शिकायत करने पर ही व्यभिचार का दोषी मानकर 100 कोड़े और एक साल की जेल सुनाई गई. गर्भावस्था को सेक्स का सबूत माना जाता है, जिसकी वजह से अविवाहित गर्भवती महिलाएं सड़कों पर नवजात बच्चे को छोड़ देती हैं, ताकि सजा से बच सकें.
You may also like

मेरे तो समझ से परे है... गौतम गंभीर के टीम सेलेक्शन पर भड़क उठे रविचंद्रन अश्विन, इस खिलाड़ी का करियर हो रहा बर्बाद?

मैदान पर वापसी की तैयारी, इस मुकाबले में खेल सकते हैं नेमार

राजस्थान में खत्म होगा दो बच्चे पैदा करने वाला कानून, कांग्रेस बोली- बेरोजगारी बढ़ेगी

जोधपुर-सांचौर से ATS और IB ने पकड़े 3 मौलवी, आतंकियों से संबंध का शक

PM Kisan Yojana: 21वीं किस्त का हैं इंतजार और कर दी हैं ये गलती तो फिर नहीं मिलेगी आपको किस्त





