अलीगढ़ में रेलवे की जमीन पर बने दो अवैध मजारों को ध्वस्त करने की बड़ी कार्रवाई हुई है। यह घटना शहर के गांधीपार्क थाना क्षेत्र में शाहकमाल रोड पर हुई, जहां रेलवे की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इन मजारों को ढहा दिया। इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। रेलवे का कहना है कि ये मजारें अवैध रूप से बनाई गई थीं और उनके निर्माण कार्य में रुकावट डाल रही थीं।
मजारों का इतिहास और अतिक्रमणशाहकमाल रोड पर रेलवे की जमीन पर कई साल पहले दो छोटी-छोटी मजारें बनाई गई थीं। धीरे-धीरे इन मजारों पर धार्मिक गतिविधियां शुरू हो गईं और स्थानीय लोग वहां आने-जाने लगे। समय के साथ इन मजारों को पक्की संरचना का रूप दे दिया गया। रेलवे ने कई बार नोटिस जारी कर इन्हें हटाने की चेतावनी दी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार, रेलवे और प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए इन मजारों को ढहाने का फैसला किया।
कार्रवाई के दौरान कड़ी सुरक्षाजैसे ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई, इलाके में तनाव का माहौल बन गया। लोग इस कार्रवाई को लेकर चर्चा करने लगे। लेकिन पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने हालात को पूरी तरह नियंत्रण में रखा। भारी पुलिस बल और आरपीएफ-जीआरपी के जवान मौके पर मौजूद रहे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। मजदूरों की मदद से दोनों मजारों को पूरी तरह ढहा दिया गया।
रेलवे ने बताया, क्यों जरूरी थी कार्रवाईअलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने इस कार्रवाई की वजह बताई। उन्होंने कहा, “रेलवे अपनी जमीन पर ट्रैक के दोनों ओर बाउंड्री वॉल बनाने का काम कर रहा है। इस दौरान जो भी अवैध कब्जे या अतिक्रमण सामने आ रहे हैं, उन्हें हटाया जा रहा है। इसी के तहत शाहकमाल रोड पर बनी दो अवैध मजारों को ढहाया गया है।” रेलवे अधिकारियों ने भी साफ किया कि अवैध ढांचे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, क्योंकि ये रेलवे की सुरक्षा और निर्माण कार्य को प्रभावित करते हैं।
पुलिस की पुख्ता रणनीतिइस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए प्रशासन ने पहले से पूरी तैयारी कर ली थी। किसी भी विरोध की आशंका को देखते हुए गांधीपार्क थाना क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया। आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई की निगरानी की। अब रेलवे की जमीन खाली होने से इलाके में साफ-सफाई और सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी।
You may also like
रोजाना 2 कप चकोतरा का करे सेवन और सिर्फ 14 दिन मेंˈ पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ
Kieron Pollard ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, T20 इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
14 साल की उम्र में करीना को हुआ प्यार ताला तोड़कर पहुंचˈ गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
"Kolkata College Rape Case" एग्जॉस्ट फैन के छेद से छात्रा का बनाते थे वीडियो, करते थे ब्लैकमेल, चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
Rajasthan weather update: कई लोगों की मौत का कारण बनी बारिश, आज इन जिलों के लिए है अलर्ट, 19 जिलों की स्कूलों में अवकाश